देश एवं प्रदेश में युवाओं की बढ़ती दुर्दशा एवं बेरोजगारी के चरम पर पहुंचने से युवाओं के सामने उत्पन्न बत्तर हालातों से युवाओं को बाहर निकालने के लिए अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना का निर्माण किया गया है इसके लिए देश भर से युवाओं को एकत्र कर उन्हें कई मंडलों में बांटकर युवाओं की टोली तैयार की जायेगी जो सीधे सरकार से युवाओं के हक की बात कर सकेंगे और युवाओं के सामने आई समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे यह बात अंतरराष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने व्यक्त करते हुए आगे बताया बीते दो दशकों से युवाओं की हालत बदतर होती जा रही जिनकी तरफ वर्तमान सरकार और पूर्व सरकार ध्यान नहीं दे रही कहने को तो युवाओं को भारत का भविष्य कहा जाता है पर जब भी युवाओं के कल्याण की बात होती है तो कल्याण केवल अधिकारियों नेताओं और जनप्रतिनिधियों के खास लोगों का ही होता है अन्य देशों में जहां राष्ट्र के विकास के लिए टैलेंट को तवज्जो दी जाती है वहीं भारत में टैलेंट की बात नहीं होती बल्कि प्रभाव की बात होती है जिसका जितना अधिक प्रभाव उसका उतना ज्यादा तवज्जो आगे उन्होंने कहा ऐसे में देश का विकास होना तो दूर देश युवा राष्ट्र भी नहीं बन पाएगा जब हम युवाओं के भविष्य को सोचेंगे और उन्हें विकसित करेंगे तभी हमारा भारत विश्व गुरु की तरफ संकल्पित होगा इसलिए अब समय आ गया है युवाओं को एकजुट कर सरकार को आइना दिखाना युवाओं के नाम पर रोटियां सेकना बंद करें और युवाओं के विकास की तरफ ध्यान दें अन्यथा युवाओं की स्थिति के सामने एक समस्या खड़ी हो जाएगी जो निश्चित आने वाले समय में युवाओं को विकल्प ढूंढना पड़ेगा सभी ने अपनी तैयारी करते हुए एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के संकल्पों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री विनीत मिश्र,राष्ट्रीय संरक्षक हरीश शर्मा, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू सिंह,राष्ट्रीय संरक्षक इच्छा तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश, प्रदेश उपाध्यक्ष हरि ओम, अमर निर्मल,रमेश कुमार मिश्रा,गीतेश दीक्षित कई कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर अपनी विधिवत चर्चा की
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
सलोन नगर में स्थित सर्वोदय विद्या पीठ इंटर कॉलेज में बड़ी...
रायबरेली : रायबरेली के सलोन क्षेत्र में स्थित सर्वोदय विद्या पीठ इंटर कॉलेज में एनसीसी का 76 वां दिवस मनाया गया इस...