फाइलेरिया उन्मूलन हेतु मदरसों में अध्यापक एवं विद्यार्थियों को दवा का सेवन के निर्देश

0
127


रायबरेली : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी मदरसों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य से कहा है कि 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवा कार्यक्रम जनपद में होना प्रस्तावित है। जिसमे 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली एल्बेंडाजोल (200 एम० जी०) पीसकर, 02 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 01 गोली एल्बेंडाजोल (200 एम० जी०) तथा 02 से 05 वर्ष तक के बच्चों को 01 गोली डी०ई०सी० (100 एम० जी०), 05 से 15 वर्ष तक के बच्चों को 02 गोली डी०ई०सी० (200 एम० जी०), 15 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के लोगों को 03 गोली डी०ई०सी० (300 एम० जी०) व आइवरमेक्टिन मानक के अनुसार ट्रिपल ड्रग का सेवन खाना खाने के उपरान्त कराया जायेगा एवं जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी मदरसों के प्रत्येक कक्षा के अभिभावक एवं अध्यापक के व्हाट्सएप ग्रुप में फाइलेरिया से सम्बन्धित वीडियो एवं संदेश को शेयर करने एवं अपने आवासीय मदरसो में अध्यापक एवं विद्यार्थियों को दवा सेवन कराते हुए सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY