- टैलेंट अवॉर्ड सम्मान समारोह में अनेक ने दी मनभावन प्रस्तुति
Raebareli News:इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन,ISDRA प्रकृति,कला,शिक्षा,महिला शक्तिकरण व आजीविका विकास के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन’ (ISDRA )द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतिभा के सम्मान,प्रोत्साहन व विकास हेतु आयोजित ‘ ISDRA टैलेंट अवॉर्ड’ प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में गायन,वादन,नृत्य,अभिनय,हास्य ,काव्य तथा कथा-कथन,मिमिक्री,मिनिएचर आर्ट,विज्ञान प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमें अपूर्व, प्रभात, अंजलि, नीरज,हिमांशी,दिशा,आकाश,शुभम, टाइटस, अखण्ड प्रताप, शिवन्या, पूर्णिमा आदि अनेक बालक -बालिकाओं व महिला- पुरुष ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
टैलेंट अवॉर्ड ट्रॉफी नीरज ने जीती
चयनित प्रतिभाओं को ‘टैलेंट अवॉर्ड सम्मान समारोह’ के मुख्य अतिथि समाजसेवी अध्यक्ष ISDRA कृष्णालाल व फूलकली जायसवाल ने सम्मानित व पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाणपत्र व श्रेष्ठ प्रतिभाओं को मेडल तथा अवॉर्ड प्रदान किया गया।
बाल वर्ग,कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग हेतु आयोजित यह प्रतियोगिता जीवन में उत्साह व मनोबल बढ़ाने तथा व्यक्ति में छिपी हुई प्रतिभा ,को सबके समक्ष प्रकट करने का सुअवसर प्रदान करती है।यह प्रतिभागी के कला और उत्साह का सम्मान है।
निर्णायक मंडल में आरती जायसवाल (मुख्य परियोजना प्रबंधक ,संस्थापक टैलेंट अवॉर्ड),अनित कुमार जायसवाल (मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ISDRA ) ,डॉ० संतलाल भाषा सलाहकार व धैर्य शुक्ला (संस्थापक श्री समाचार) रहे।
समारोह का संचालन स्मृति जायसवाल परियोजना प्राधिकारी (छात्रा एन० एल०एस ०यू ०आई० बैंगलौर) ने किया।
उपर्युक्त सुअवसर पर अनेक शिक्षक,अभिभावकगण,अभिमन्यु सिंह,अनूप दत्ता,अभिषेक त्रिपाठी,जाकिर खान, मोहम्मद अयाज विशाल इत्यादि उपस्थित रहे।