भारतीय मूल की जापानी महिला ने युवाओं को जापान में नौकरी के अवसर दिखाएं

0
254

भारत की धरती से बाहर निकलकर जापान जैसे समृद्ध देश में नौकरी करने का सपना पूरा हो इसके लिए भारतीय मूल की जापानी नागरिक ने एक पहल की है जिसके तहत आज उन्होंने रायबरेली पहुंचकर कई कोचिंग संस्थाओं से संपर्क किया है। भारतीय मूल की जापानी नागरिक अर्चना ने रायबरेली के मिशन n इंस्टिट्यूट में युवाओं से मुलाकात की उन्होंने युवाओं को जापानी भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया लगभग 20 सालों से अर्चना जापान में नौकरी रही हैं।अर्चना ने बताया कि और भारत से युवाओं को जापान में ले जाना चाहती हैं और वहां पर भारतीय मूल के नागरिकों की संख्या रोजगार के क्षेत्र में पड़े इसके लिए प्रयास कर रही हैं। मिशन इंस्टीट्यूट के संचालक योगेंद्र कुमार ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया योगेंद्र कुमार ने अपने स्टेट यूथ के माध्यम से जापानी भाषा को युवाओं को सिखाने के लिए पहल की है।

LEAVE A REPLY