असलहा की बल पर बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम :
रायबरेली : नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन जायस रोड मैदापुर गांव स्थित का मामला: पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि वह ब्लाक छतोह पर साइकिल की दुकान खोल रखा है 19 हजार सात सौ रुपए लेकर टायर खरीदने के लिए जायस जा रहा था जैसे ही वह मैदापुर गांव के पास पहुंचा दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने असलहा लगाकर नगदी लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ सलोन प्रदीप कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है।
