कुल्हाड़ी लेकर दलित महिला को दौड़ाने वाले युवक का वीडियो वायरल
दलित महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग की
रायबरेली : घटना रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र के भटनोसा गांव की है जहां की रहने वाली श्यमावती ने गांव के ही कृष्ण कुमार, वंदना मिश्रा और उसके बेटे अरूषी मिश्रा, गोपाल मिश्रा के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है l
घटना 15 जनवरी की है पीड़िता श्यमावती का आरोप है कि वह खेत की मालकिन सुषमा देवी के घर काम करने के लिए गई थी वहीं पर रहने वाले इन लोगों ने पीड़िता के ऊपर जाति सूचक शब्द बोलते हुए हमला कर दिया पीड़िता का आरोप है कि वह सिर्फ अपना फावड़ा लेने अपनी मालकिन के खेत में गई थी इसके बाद विपक्षियों ने फावड़ा देने से इनकार कर दिया और इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जो कि इतनी बढ़ गई कि विपक्षियों ने मारपीट की और कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया l
घटना की सूचना पीड़िता के द्वारा थाने में दी गई लेकिन मुख्य आरोपी अरूबी मिश्रा व उसके पिता को पुलिस ने मुकदमे में तहरीर बदलवाकर का नामजद नहीं किया l इसके बाद दोनों ही पिता और पुत्र पीड़िता को लगातार धमका रहे हैं l
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक कुल्हाड़ी लेकर गाली गलौज करते हुए किसी को दौड़ाते हुए देखा जा सकता है l
फिलहाल इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने और खुले आम धारदार हथियार लेकर किसी को दौड़ने वाले को वीडियो में देखने के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई न करना कई प्रश्नों को खड़ा करता है l