जनपद अमेठी मेंआबकारी विभाग ने छापेमारी मे पकड़ी 76 ली अवैध कच्ची शराब।

0
70

अमेठी : जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को जनपद अमेठी में गठित टीम द्वारा ग्राम,शंकरगंज,कालिका का पुरवा , लक्ष्मनपुर,तथा भोला का पुरवा, धनापुर में आकस्मिक दबिश दी गयी । दबिश के दौरान आबकारी क्षेत्र – तिलोई के थाना मोहनगंज,फुरसतगंज के अन्तर्गत ग्राम शंकरगंज,कालिका का पुरवा, लक्ष्मन का पुरवा,से लगभग 76ली० अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 250 किलो ग्राम लहन महुआ मौके पर नष्ट किया । इस कार्यवाही मे 6अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किए गए । साथ ही आबकारी दुकानो का सघन निरीक्षण किया गया l तथा ग्राम वासियो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण, बेचने व रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की गई|
उक्त कार्यवाही मे रानीसागर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-तिलोई तथा आबकारी स्टाफ मे मनोज कुमार,सुबोध कुमार ,कौशल सिंह आदि आबकारी सिपाही दविस में शामिल रहे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY