जनपद अमेठी में एसडीएम ने शमशान और बंजर की भूमि को कराया कब्जा मुक्त।

0
79

 

जनपद : जनपद अमेठी में सरकार का सरकारी जमीन पर कब्जा मुक्त अभियान जोरों पर चल रहा है अभी तक सरकार सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ही ध्वस्त कर रही थी अब सरकार की जमीन पर फसल उगाना भी भारी पड़ रहा है । ऐसा ही एक मामला जनपद के गौरीगंज तहसील में देखने को आया है। शुक्रवार को तहसील गौरीगंज के थाना जामो के ग्राम सभा रामशाहनाउपुर का देखने को आया है, जिसमे गंगा प्रसाद पाण्डेय द्वारा जिलाधिकरी से शिकायत की गयी कि करुणा प्रसाद ने बंजर भूमि पर फसल उगायी है जिसमे जिलाधिकरी के निर्देश पर एसडीएम गौरीगंज दिग्विजय सिंह व तहसीलदार नरेन्द यादव ने मौका मुआयना कर पुलिस तथा राजस्व की टीम के साथ फसल को जुतवा दिया। करुणा प्रसाद द्वारा भी पलट वार करते हुए कहा गया कि गंगा प्रसाद पाण्डेय द्वारा भी शमशान की भूमि पर कब्जा किया गया है करुणा प्रसाद की शिकायत पर शमशान भूमि भी खाली कराई गई । इसके अलावा गंगा प्रसाद की शिकायत पर कि करुणा प्रसाद द्वारा तालाब तथा बंजर की भूमि पर स्कूल चलाने की भी जाँच की गयी जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है, जिसमे गंगा प्रसाद को शासन की कार्यवायी का इंतजार है।

अमेठी ब्यूरो,(दिवाकर मणि त्रिपाठी।*

LEAVE A REPLY