पिहानी/हरदोई।उत्तर प्रदेश में योगी-2 की सरकार बनते ही एक ओर अवैध कब्जे की भूमि पर बाबा का बुल्डोजर चल रहा है तो वहीँ नगर पालिका परिषद पिहानी में पालिका ईओ और बाबुओं की मिलीभगत से मुख्यमंत्री योगी के फरमान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबि यहाँ वार्ड संख्या 4, उत्तरी नागर के एक भूमि स्वामी ने अपनी जमीन कस्बे के ही एक नागरिक के हाथ बेंची है जिसके पड़ोस से शाहपुर गलियारे की पट्टी नगर परिषद की सरकारी भूमि है।क्रेता ने उक्त भूमि को समतल करने के उद्देश्य से गलियारे में कई ट्राली खनन की मिट्टी गिरवाई।बीते बुधवार को दिन के समय तकरीबन 11बजे उपरोक्त वर्णित पालिका लोकसेवकों ने नगर परिषद की भूमि पर बाबा का बुल्डोजर भेजकर उस मिट्टी को गलियारे में ही बराबर करवाकर कब्जा करा दिया।जिसका वीडियो भी हमारे स्थानीय संवाददाता ने बनाया है।जोकि क्रय हुई भूमि को कब्जाने में विलुप्त होती नजर आ रही है।इस विषय पर जब पालिका लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी से उनके दूराभाष पर वार्ता की गई तो प्रथम दृष्टया उन्होंने सीधे झूठे शब्दों का उपयोग करते हुए बताया कि हमारी पालिका से जेसीवी को सल्लिया रोड पर कूड़ा बराबर करने के लिए भेजा गया है।जब उनको उसी समय निजी कार्य में मिट्टी हटाते जेसीवी का फोटो- वीडियो भेजा गया और पालिका भूमि के गलियारे पर पालिका बुल्डोजर से मिट्टी बराबर करते हुए अवैध कब्जा कराने में उनकी भूमिका के बावत पूछा गया तो पालिका बाबू कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।बल्कि गलियारे की भूमि को सुरक्षित बताते हुए फोन काट दिया।यही हाल नगर के मोहल्ला लोहानी में तालाब परिसर भूमि के इर्द-गिर्द है जहाँ तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करा दिया गया है और निजी भू-स्वामियों की भूमि को तालाब की भूमि बताकर डरा धमका कर जमीन छीनने की जुगत जारी है।इसके अलावा नगर परिषद की भूमि पर निजामपुर में एक व्यक्ति विशेष की दुकानें बनी खड़ी हैं जिनके निर्माण की अनुमति पालिका अतिरिक्त प्रशासक उप जिलाधिकारी शाहाबाद रहे अशोक शुक्ला ने वर्ष 2015-2016 में दी थी।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने...
रायबरेली : माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व श्री राज कुमार सिंह, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,...