चिकित्सालय, रायबरेली में 19, 23, 26, 31 दिसम्बर 2024 एवं 02, 06 जनवरी 2025 को

0
56

एम्स में मंदित/मूक बधिर दिव्यांगजनों के परीक्षण व्यवस्था

Xदिव्यांग बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण एम्स/जिला चिकित्सक


रायबरेली : जिला दिव्यांगजन सशाक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि समेकित शिक्षा योजनान्तर्गत दिव्यांग बच्चो को दिव्यांग प्रमाण पत्र/यू०डी०आई०डी० निर्गत करने हेतु मेडिकल असेसमेन्ट कैम्प 23 जुलाई 2024 से 22 अगस्त 2024 तक आयोजित किये गये थे। जिनमें परीक्षणोपरान्त दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के क्रम में दिव्यांग बोर्ड द्वारा दिव्यांग बच्चों को विभिन्न परीक्षण हेतु रेफर किया गया है, रेफर किये गये दिव्यांग बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण एम्स, रायबरेली/जिला चिकित्सालय, रायबरेली में 19, 23, 26, 31 दिसम्बर 2024 एवं 02, 06 जनवरी 2025 को किये जाएगे। पूर्व में मानसिक मंदित/मूक बधिर दिव्यांग जनों को परीक्षण हेतु लखनऊ जाना पड़ता था जिससे उन्हें अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ता था मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अर्पित उपाध्याय ने इसको संज्ञान में लेकर संवेदनशीलता के साथ जनपद रायबरेली में ही मानसिक मंदित/मूक बधिर दिव्यांगजनों का परीक्षण कराने के लिए एम्स रायबरेली में व्यवस्था कराई। इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रायबरेली मोहन त्रिपाठी ने एम्स रायबरेली/ जिला चिकित्सालय रायबरेली से समन्वय स्थापित कर इस कार्य की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की।
उपरोक्त तिथियों में दिव्यांग बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्पेशल एजूकेटर के नाध्यम से उक्त बच्चों को परीक्षण स्थल पर लाने हेतु व्यवस्था की गयी है।

LEAVE A REPLY