जनपद में 71,540 लाभार्थियों को दी गई चाबी
नीरज कुमार/रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद में 71,540 लाभार्थियों को 85.84 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/ चाबी वितरण कार्यक्रम फिरोज गांधी कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायका आदिति सिंह और जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों को सदर विधायिका, जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी द्वारा चाबी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड धारकों को भी सम्मानित किया गया। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी भी दी गई। इस योजना का लाभ पा रहे लाभार्थियों से कहा गया कि वह अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने इन योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी प्रशासन के अतिरिक्त ग्राम विकास विभाग और डूडा के अधिकारीगण उपस्थित थे।