धर्म डेस्क / ज्योति त्रिवेदी : किन लोगों को होली का दहन नहीं देखना चाहिए, होती है खास मनाही। आइए जानते हैं होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है इस बार होली का त्योहार 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को रंगों का त्यौहार मनाया जाएगा होलिका दहन के दिन पूजा पाठ परिक्रमा के साथ-साथ कुछ खास बातों का अवश्य रखें ध्यान होलिका दहन की पूजा शुभ मुहूर्त में करें और कुछ खास नियमों का पालन अवश्य करें।
इन लोगों को होलिका दहन की है खास मनाही कहा जाता है की होली की जलती पहली लौ नव विवाहित लड़कियों को नहीं देखना चाहिए क्योंकि होली की जलती हुई लौ को होलिका का जलता हुआ शरीर माना जाता है इसे नव विवाहित बहू बेटियों को होली की जलती आग को देखना अशुभ माना जाता है और साथ ही साथ अपने पुराने वर्ष की जलते हुए लौ देखने से भी मनाही होती इसलिए हमें होली की पहली जलती लौ को नहीं देखना चाहिए।
गर्भवती महिलाएं ,,
गर्भवती महिलाओं को ना तो होली की परिक्रमा करनी चाहिए और ना ही होली की पहली जलती लौ को देखना चाहिए ऐसा करना बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है लेकिन अगर गर्भवती महिला होली के अग्नि में आहुति देती है तो इससे उस महिला और उसके शिशु के लिए काफी शुभ माना जाता है और जीवन की नकारात्मकता दूर होती है और परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है।
रजस्वला स्त्री।
होलिका दहन में रजस्वला स्त्री को बिल्कुल नहीं जाना चाहिए ऐसी महिला को होलिका दहन में जाने से पाप लगता है ऐसी महिला को ना तो होली की पूजा करनी चाहिए और ना ही होली देखना चाहिए।
सास बहू
सास और बहू को साथ-साथ मां बेटी को साथ-साथ होलिका दहन नहीं देखना चाहिए शास्त्रों में मान्यता है की मां बेटी के साथ और सास बहू के साथ अगर होलिका दहन देखी है तो उनके रिश्ते में खटास आ जाती है और आपसी प्रेम कम पड़ जाता है इसलिए सास और बहू को मां और बेटी को एक साथ होलिका दहन नहीं देखना चाहिए।
अकेली संतान
जिसको अकेली संतान हो उस संतान को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए इसके पीछे एक खास वजह बताई जाती है कहा जाता है कि हिरण्य कश्यप के अकेली ही संतान प्रहलाद थे जिसे उसने आग में जलाने का प्रयास किया था इसलिए घर के किसी बड़े बुजुर्ग को होलिका दहन देखने जाना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियां हावी हो सकती हैं ऐसा करना गलत माना जाता है और इसका प्रभाव आपकी इकलौती संतान पर भी पड सकता है अगर आप अग्नि में श्रद्धा और विश्वास के साथ आहुति डालते हैं तो आपके सभी बिगड़े कार्य बन सकते हैं और आपके घर में खुशहाली आ सकती है होलिका दहन में बताएंगे सभी नियमों का पालन करने से आपके पूरे परिवार में सुख समृद्धि के साथ-साथ शांति का माहौल बना रहेगा।