विजय शुक्ला/ऊंचाहार : शुद्ध जल को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए बहुत सी योजनाएं काम कर रही हैं लेकिन क्या जल संसाधन की व्यवस्था करने के बाद उसके रखरखाव की भी कोई व्यवस्था करना अधिकारी जरूरी समझते हैं या नहीं l
ऊंचाहार तहसील के ग्राम सभा पयागपुर नंदौरा में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है जो लगभग 1500 लोगों की प्यास बुझाता है आज इस हैंडपंप की हालत यह हो गई है कि यह खुद अपनी हालत पर शर्मिंदा है और जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हुए हैं l
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान जी की कृपा दृष्टि अगर इस हैंड पंप पर पड़ जाए तो वह ठीक हो सकता है लेकिन शायद प्रधान जी को उसे हैंडपंप के पास के रहने वाले लोगों ने वोट ना दिया होगा इसीलिए उनकी नजर इस हैंड पंप पर नहीं पड़ रही है फिलहाल 1500 लोगों की आबादी वाला यह गांव पेयजल के लिए परेशान है l