अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भटमऊ में मंगलवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण किए महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनीं। कलश यात्रा क्षेत्र की परिक्रमा कर भागवत कथा स्थल पहुंचकर संपन्न हुई।भागवत आचार्य विपिन नंदन शुक्ला जी महाराज ने पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण किया।आपको बताते चलें कि ग्रामसभा भटमऊ निवासी पंडित रामयश मिश्रा के सुपुत्र विवेक मिश्रा एवं नेहा मिश्रा मुख्य यजमान के रूप में श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करेंगे।जहां मंगलवार 22 अक्टूबर को श्रीमद भागवत कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें रथ सहित दर्जनों की संख्या में बाइक व कार एक लंबी कतार में दिखाई दिए।विशाल कलश यात्रा में भव्य झांकी प्रस्तुत हुई और विभिन्न धार्मिक संगीतों पर नृत्य भी हुआ।भव्य कलश यात्रा नजदीकी गोमती नदी सत्थिन के तट पर पहुंची जहां प्रखंड विद्वान पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भराया गया।जल भरने के बाद सभी भक्त कथा स्थल पर पहुंचे।उक्त अवसर पर युवा समाजसेवी शोभित शुक्ला,गोरेलाल,हर्षित तिवारी,शिवांशु मिश्रा,घनश्याम शुक्ला सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
योगी सरकार के प्रोत्साहन से प्रदेश के निर्यात में हुई अभूतपूर्व
अमेठी : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था है।...