मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में वन स्टाप सेन्टर द्वारा मनाया गया कन्या जन्मोत्सव।

0
107

अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान हेतु ’’मिशन शक्ति’’ अभियान 03 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिला कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी द्वारा आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को मिशन शक्ति, विशेष अभियान फेज-5 व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में वन स्टाप सेन्टर अमेठी के द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि बालिकाओं को जन्म देने वाली 07 माताओं को सम्मान पत्र व बेबी किट देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टाप सेन्टर योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन योजना व मिशन शक्ति योजना के बारे में विस्तार से परिचर्चा की गयी तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नम्बरों यथा 1090-वीमेन पावर लाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा एवं 108-एम्बुलेंस सेवा के बारे में बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक, वन स्टाप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर गायत्री देवी सहित वन स्टाप सेन्टर की टीम उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY