केवाईसी अपडेट कराना लोगों के लिए हुआ टेढ़ी खीर, आधार अपडेट केंद्र के बाहर लग रही लोगों की लंबी कतारें

0
88


रायबरेली : राशन कार्ड में KYC कराने के लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन कराने के लिए आधार केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान गर्मी भी परेशानी बढ़ा रही है। प्रतिदिन लोगों की खासी भीड़ संशोधन करने के लिए केंद्रों पर पहुंच रही है। आधार कार्ड में गलतियां होने के कारण उपभोक्ताओं को उसमें संशोधन कराने और नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड केंद्र पर लाइन लगानी पड़ रही है। आधारकार्ड अपडेट कराने में लोगों की लंबी लंबी कतारें देखने को लगातार मिल रहीं है उसका कारण यह भी है कि

प्रतिदिन प्रत्येक केंद्र पर करीब 50 से 60 लोगों का आधार संशोधन या फिर नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। यह प्रयास किया जा रहा है कि लोग टोकन पर दिए हुए समय के अनुसार ही केंद्र पर पहुंचे, ताकि वहां भीड़-भाड़ की स्थिति न बने और आसानी पूर्वक प्रत्येक व्यक्ति का कार्य हो सके।

LEAVE A REPLY