घर के नजदीकी डाकघर में बनवाएँ आधार -डाक अधीक्षक

0
114

रायबरेली : अधीक्षक डाकघर रायबरेली मण्डल श्री राकेश कुमार अवस्थी ने अवगत कराया कि रायबरेली मण्डल में आधार पंजीकरण एवं नवीनीकरण हेतु रायबरेली के निवासियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने यह भी अवगत कराया कि आधार पंजीकरण एवं नवीनीकरण के लिए पूरे रायबरेली डाक मण्डल में विभिन्न आधार केंद्र संचालित हैं जिनमें समस्त नागरिकों के लिए आधार पंजीकरण एवं नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए प्रधान डाकघर रायबरेली में आकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। रायबरेली के अतिरिक्त आधार सेवाएँ फुरसतगंज, लालगंज, मुराई का बाग, नसीराबाद, परशदेपुर, सरेनी, जायस, सलोन, आईटीआई, डीह, सेमरौता, शिवगढ़, मुस्तफाबाद,महाराजगंज,रेल कोच फैक्ट्री, गुरबक्सगंज, बछरावा, जगतपुर,तिलोई उपडाकघर आधार केन्द्रों में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चो के लिए चिन्हित उप डाकघर एवं शाखा डाकघर के पोस्टमैन एवं सहायक शाखा डाकपाल इस कार्य के लिए अधिकृत किए गए हैं। जिनके माध्यम से घर बैठे ही 5 वर्ष तक के बच्चो का आधार पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके लिए डाकघर की Post info app द्वारा घर बैठे सेवा प्राप्त की जा सकती है।
यद्यपि आमजन की समस्याओं को देखते हुए एवं सुचारू रूप से आधार अद्यतन एवं नए आधार बनने की सहूलियत के लिए अधीक्षक डाकघर ने घंटाघर रायबरेली में आधार का एक और काउंटर चालू करवा दिया है।

LEAVE A REPLY