09 से 13 दिसंबर तक टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की ड्रॉप।

0
80

बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर सीएमओ ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ।

अमेठी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमओ ने बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई। उन्होंने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसका आज शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में 1157 बूथों पर कुल 305089 लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी हैं, इसके उपरांत 09 से 13 दिसंबर तक घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छूटे हुए बच्चों को 16 दिसंबर को दवाई पिलाई जाएगी। इस दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ जकारिया, अधीक्षक डॉ अभिषेक शुक्ला, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीबी सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी ।

LEAVE A REPLY