मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा शहद उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया गया

0
13


रायबरेली : मा० राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र शिवगढ़ (निकट बस स्टॉप शिवगढ़), रायबरेली में शहद उत्कृष्टता केन्द्र का शिलान्यास किया गया।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि शहद उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना से रायबरेली व निकटवर्ती जनपदों के लघु सीमान्त / भूमिहीन कृषकों को मधुमक्खी पालन से जागरूक करते हुए रोजगार के साधन उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही किसानों की आय में वृद्धि करेगा। रायबरेली व निकटवर्ती जनपदों के शिक्षित बेरोजगारों को आधुनिक मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शहद उत्कृष्टता केन्द्र के शिलान्यास साथ ही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपदीय स्तरीय गोष्ठी का आयोजन भी सम्पन्न हुआ है।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि शहद उत्कृष्टता केन्द्र, जनपद रायबरेली की प्रगति एवं उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी। जिससे जनपद के सभी कृषक लाभान्वित होगें।
इसके पश्चात मा0 मंत्री जी ने विकास खण्ड बछरावां में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया।
इस अवसर पर मा० मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है, यह कंबल वितरण कार्यक्रम हमारे इस प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय निवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से अपील किया कि आप सब लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन में परिवर्तन लाएं।

LEAVE A REPLY