जनपद अमेठी में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व पीएम का जन्म दिवस

0
67

 अमेठी :जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उनके जन्म शताब्दी वर्ष को “सुशासन दिवस” के रूप में मनाया तथा सुशासन पर पूर्व प्रधान मन्त्री अटल जी के विचारों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्याख्यान दिया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/पुलिस लाइन्स अखिलेश कुमार वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राजेन्द्र कुमार एवं पुलिस लाइन के समस्त अधिकारि व कर्मचारी गण मौजूद रहे । तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उ0प्र0 पुलिस की आरक्षी भर्ती प्रकिया के तहत प्रपत्रों की जांच एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारीगण के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके अलावा जनपद में भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया तथा जरूरतमंदों की मदद की।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY