लखनऊ : अखंड भारत हिन्दू महासभा के संगठन विस्तार के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य वैद्य संत श्री रावल जी बाबा के अनुमोदन पर राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री सूर्यपाल सिंह जी की नियुक्ति की घोषणा की।
श्री सूर्यपाल सिंह की इस नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने और राष्ट्रवादी नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अखंड भारत हिन्दू महासभा का उद्देश्य राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है, और इस दिशा में संगठन का विस्तार लगातार किया जा रहा है।
