जनपद अमेठी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, बड़ी मात्रा में खोआ मिला

0
98

अमेठी : त्योहारों के चलते जनपद में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की छापेमारी लगातार जारी है जिसके क्रम में जनपद के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त राजेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद में गठित टीम द्वारा जनपद में जगह-जगह पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ठोस कदम उठाये जा रहे हैं, आगामी त्योहार ईद के दृष्टिगत शुक्रवार को जनपद में खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा कई जगह छापेमारी की गयी जिसमे टीम द्वारा जनपद के बाजार शुक्ल क्षेत्र के तेतारपुर मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगुल किशोर द्वारा चाँद सिद्दीक़ी की दुकान से 110 किलो ग्राम मिलावटी खोया बरामद किया गया, तथा दुकानदार चाँद द्वारा बेचा जा रहा मिल्क केक भी मिलावटी पाया गया । इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खोया तथा मिल्क केक दोनों को नष्ट कराते हुये दोनों का नमूना भर कर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया ।

अमेठी से दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY