अमेठी : जनपद की तहसील क्षेत्र मुसाफिरखाना के अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया, महाकुंभ से श्री राम के दर्शन करने अयोध्या की तरफ जा रही एर्टिगा कार थाना क्षेत्र भाले सुलतान शहीद स्मारक के पूरे महावीरन कंजास गांव के निकट नेशनल हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से कार में सवार चालक सहित पाँच लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दुर्घटना में कार सवार धनबाद झारखंड निवासी कार चालक डिस्को कुमार महतो, रविकांत अग्रवाल तथा उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गयी एवं उनके दो बच्चे अक्षत व वंशिका आंशिक रूप से चोटिल हो गए, यह हादसा कार चालक को झपकी आने के बाद हुआ। महाकुंभ यात्रियों के यातायात व्यवस्था संचालन के लिए क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह, नायब तहसीलदार प्रशांत सिंह व थाना प्रभारी तनुज पाल हाईवे पर पेट्रोलिंग टीम के साथ मौजूद रहे घटना स्थल पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह ने अपने वाहन से घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया।
जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।
![](https://knslive.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp_Image_2024-03-03_at_3.36.15_PM-removebg-preview.png)