सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत पांच दिवसीय किसानों का प्रशिक्षण 17 से 21 नवम्बर तक।

0
42

अमेठी : उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत गठित समिति (गवर्निंग बोर्ड) द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद से किसानों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा, उत्तर प्रदेश में 17 नवम्बर 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक कराये जाने हेतु अनुसंधान संस्थान से तिथि प्राप्त हुयी है। उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से 10 किसानों का चयन ’’पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक किसान अपने विकासखण्ड में स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपना आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु अपील किया है, जिससे कि इच्छुक किसानों को उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट ।

LEAVE A REPLY