बिजली विभाग की तानाशाही से नहीं हो सका पच्चास एकड़ भूमि में धान की रोपाई

0
208

बिजली विभाग की तानाशाही से नहीं हो सका पच्चास एकड़ भूमि में धान की रोपाई

ऊंचाहार के पयागपुर ग्राम सभा में नया नलकूप का निर्माण इस उद्देश्य से सरकार के द्वारा कराया गया कि खरीफ मौसम के शुरुवाती समय में तकरीबन 30 जून तक चलाकर दे दिया जाए और इसी उद्देश्य को प्रमुखता देते हुए ठेकेदार ने अपने कार्य को तेजी दिखाते हुए पूर्ण भी किए और साथ ही बिजली की आपूर्ति के लिए तत्काल खंभे और तार भी लगा दिए गए और ठेकेदार ने अपना कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत बिजली विभाग को निरीक्षण हेतु सूचित किया परंतु बिजली विभाग के कर्मचारी निरीक्षण करने के लिए नहीं पहुंचे इस नलकूप के चलने की टकटकी लगाए बैठे किसानों की उखड़ी धान की पौध सूखने की स्थितियों में पहुंच चुकी है इस नलकूप के न चलने से तकरीबन 50 एकड़ भूमि में धान की रोपाई अभी तक नही हो सकी जिससे किसान अक्रोशित है और जिलाधिकारी महोदया के कार्यालय में सैंकड़ों की संख्या में जाने की बात कह रहें है

LEAVE A REPLY