संजय कुमार-गोरखपुर-नाबार्ड द्वारा महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु पन्द्रह दिवसीय टेराकोट्टा आभूषण का प्रशिक्षण विकास खण्ड पिपराइच , गोरखपुर में आयोजित कराया गया। इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण समारोह दिनांक 31 मार्च 2022 को हुआ। इस प्रशिक्षण में समूह की 60 महिलाओ को टेराकोट्टा से बनने वाले विभिन्न आभूषण के विषय मे अवगत कराया गया | इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओ ने टेराकोट्टा आभूषण को बनाना और उसकी मार्केटिंग के विषय में जाना |
कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह;श्रीमती दीप्ति पंत जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, गोरखपुर; खण्ड विकास अधिकारी पिपराइच सुश्री प्रीती वर्मा, सोमिक कुमार ( जे. पी. एम सोसाइटी, गोरखपुर), सहायक विकास अधिकारी(ISB) बृजमोहन राय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवनीन्द्र तिवारी एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक गौरव त्रिपाठी, राकेश यादव, देवेन्द्र दुबे, असलम अहमद उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान जिला विकास प्रबंधक गोरखपुर श्रीमती दीप्ति पंत ने नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रयासों की चर्चा की और नाबार्ड द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया | खण्ड विकास अधिकारी पिपराइच सुश्री प्रीती वर्मा ने प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी एवं महिलाओं को जागरूक होने पर जोर दिया | मुख्य विकास अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह ने सभी महिला को उद्यमिता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह ने नाबार्ड से स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की मार्केटिंग एवं अन्य मेलों के माध्यम से जोड़ने का बल दिया| नाबार्ड द्वारा स्थापित प्रोडक्शन सेंटर एवं इलेक्ट्रिक पॉटरी व्हील और इलेक्ट्रिक ओवन भी महिलाओ को हैण्डओवर किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओ को नाबार्ड द्वारा जारी प्रतिभागिता का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। एल . ई. डी . पी कार्यक्रम के समापन करते हुए के नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गोरखपुर एवम सोमिक कुमार ( जे. पी. एम . सोसाइटी ) ने सभी का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी स्वयां सहायता समूहो को आजीविका की दिशा में ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु आवश्यक प्रयास किए जाएगे।
इस अवसर पर रश्मि वर्मा, मास्टर ट्रैनर ( जे. पी. एम . सोसाइटी, गोरखपुर), अनीता श्रीवास्तव, अजय वर्मा व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित थी।