रायबरेली : उप कृषि निदेशक ने बताया है कि 20 व 21 नवम्बर को मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रायबरेली श्री अन्न महोत्सव का आयोजन जीआईसी मैदान रायबरेली में किया जा रहा है। उन्होंने जीआईसी मैदान में किसान दिवस बैठक हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से कहा है कि 20 नवम्बर को किसान बैठक में किसानों को विभागीय जानकारी देने के साथ ही समस्या का निस्तारण भी करेंगे तथा सम्बन्धित विभाग पूर्व की भांति अपना स्टॉल भी लगायेंगे।
