आदित्य पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह( झंगहा)गोरखपुर मे संपन्न

0
95

संजय कुमार-गोरखपुर 1अप्रैल आदित्य पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के बच्चो का विदाई समारोह कार्यक्रम संपादित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर संजय सिंह ने बताया कि,यह विदाई समारोह एक नए जीवन की शुरुआत है। बच्चों के लिए शिक्षकों का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। शिक्षक ही बच्चों के उज्ज्वल चरित्र का निर्माण करते हैं। हम कितने भी सफल क्यों ना हो जाए ।हमें शिक्षकों को नहीं भूलना चाहिए। शिक्षक हमारी प्रेरणा के स्रोत होते हैं ।यह हमे ज्ञान का भंडार देते हैं, और भविष्य के लिए तैयार करते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभ आशीर्वाद दिया और कहा कि” सजती रहे खुशियों की महफिल आप खुश रहें यह दुआ हमारी है, और आप अपने अच्छे भविष्य का निर्माण करें”। अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप उसे हासिल नहीं कर लेते हैं”। “मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता शोर मचा दे”।
अंत मे विद्यालय की विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सीमा चौरसिया ने सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद दिया, और बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया।
बच्चों ने इस अवसर पर नृत्य संगीत प्रस्तुत किया। अपने मनोहारी छवि से सब को मुग्ध किया । विशेषकर रंजना ,सीमा ,अंशु प्रिया का अनुकरणीय योगदान रहा।
इस अवसर पर दीपक सिंह, संजय, सोनू, योगेंद्र, रमेश मौर्य ,प्रवीण, हुसैन, आनंद, अखंड ,प्रिया, रंजना पांडेय, अनुराधा, निधि, सुनिधि ,सुषमा, सुनीता, प्रियंका, सुप्रिया ,सपना, मनमोहन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY