अमेठी : जनपद में पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में बुधवार को जनपद अमेठी में गठित टीम द्वारा ग्राम मखदुमपुर कला व पुरे बल्दु पाण्डेय का पुरवा में आकस्मिक दबिश दी गयी । दबिश के दौरान क्षेत्र - मुसाफिरखाना के थाना- शुक्ल बाजार के अन्तर्गत ग्राम - पुरे बल्दु पाण्डेय का पुरवा से लगभग 63 ली० अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 200 किलो ग्राम लहन महुआ मौके पर नष्ट किया । इस कार्यवाही मे 03अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किए गए । साथ ही आबकारी दुकानो का सघन निरीक्षण किया गया एवं भट्टों का निरीक्षण भी किया गया l ग्राम वासियो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर अवैध शराब के निर्माण करने व बेचने की रोकथाम हेतु सूचना देने की अपील की गई|
उक्त कार्यवाही मे चंद्रभान वर्मा,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- मुसाफिरखाना व आबकारी स्टाफ में तीरथनाथ,शमशेर कुमार, संजय सरोज, सर्वेश वर्मा आदि संविदा वाहन के साथ दविस में शामिल रहे।
*जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।”