रायबरेली में होगा 4 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन,

0
157

रायबरेली : रायबरेली के ट्रेनी युवाओं को रोजगार पाने का एक और सुनहरा अवसर आया है। जिसमे देश की नामी गिरामी कंपनियां जिले के युवाओं का साक्षात्कार लेकर योग्य छात्रों का चयन करेगी। इस रोजगार मेले में जो युवा शामिल होना चाह रहे हैं, उनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के साथ ही आईटीआई या किसी अन्य ट्रेड में डिप्लोमा अनिवार्य है। जो युवा इस अहर्ता को पूरा कर करते हैं, वे रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में वर्धमान यार्न्स एण्ड थ्रेड्स लिमिटेड लुधियाना (पंजाब) द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर पदों के लिए भर्ती ली जाएगी। इस रोजगार मेले में सम्मिलित होकर युवा नौकरी पा सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चार सिंतबर को रायबरेली जनपद में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जो युवा इसमें सम्मिलित होना चाह रहे हैं, वे सेवा योजना कार्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल करियर सेंटर ) के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार के अंतर्गत बाबू भीष्म सिंह महाविद्यालय गोझारी रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY