रायबरेली : क्रिसमस एवं नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली डा० यशवीर सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार , आबकारी निरीक्षक महराजगंज आनंद कुमार पाठक एवं आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह द्वारा थाना गुरुबक्शगंज के अन्तर्गत ग्राम शिवलहा, पूरे मोती बाजार, बरउवा, कंदूरी, भीतरगांव एवं थाना खीरों के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा थाना बछरावां के अंतर्गत ग्राम ठकुराइन खेड़ा में अवैध कच्ची शराब बनाने/बेचने के अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की गई। प्रवर्तन कार्य के दौरान लगभग 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके पर लगभग 750 किग्रा लहन नष्ट किया गया। 10 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।
