ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र की सात लाख से अधिक आबादी को बड़ी राहत मिल गई है। पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय के प्रयास से सोमवार को क्षेत्र को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
. मनोज कुमार पांडेय ने पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक से मुलाकात करके बताया कि ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र को चार-पांच घंटे बिजली मिलने के कारण किसानों को ज्यादा समस्या हो रही है। खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। धान की रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है। कम बिजली मिलने के कारण व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराने का अनुरोध किया।
प्रबंध निदेशक के निर्देश पर सोमवार को अधीक्षण अभियंता (प्रणाली नियंत्रण) लखनऊ ने ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए हैं। ऊंचाहार तहसील पोषक, जगतपुर पोषक, ऊंचाहार ग्रामीण और गदागंज पोषण को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए।
पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर बिजली आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया गया। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश जारी किया गया है। जनता को ज्यादा सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।