डीएम के प्रयास से अटल आवासीय विद्यालय में कमरों एवं शौचालय के निर्माण हेतु सी०एस०आर० से 50 लाख की धनराशि स्वीकृत

0
57


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा 03 अगस्त 2024 को समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सलोन का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 से कक्षा 08 की संचालित कक्षाओं के भवन जो अत्यन्त जर्जर अवस्था में पाए गए थे। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी०एस०आर०) के अंतर्गत इक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं स्टेट हेड़, यूपीएसओ-1, स्टेट ऑफिस इण्डियन ऑयल भवन, टीसी 39-वी, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ, 226010 को उक्त आवासीय विद्यालय में छात्रों के लिए नवीन 04 कमरों के निर्माण हेतु अनुरोध किया गया था। जिसके क्रम में इक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं स्टेट हेड, यूपीएसओ-1, स्टेट ऑफिस इण्डियन ऑयल भवन, टीसी 39-वी, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ, 226010 द्वारा उक्त आवासीय विद्यालय में 03 कमरों एवं शौचालयों के निर्माण हेतु कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी०एस०आर०) के माध्यम से लगभग धनराशि रू० 50.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

LEAVE A REPLY