बहराइच। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव श्रीवास्तव रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र व वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट कार्यकारी समिति की बैठक में सम्मिलित हुए व बैठक अति विशिष्ट अतिथि ग्रह नेमिषारण्य डालीबाग लखनऊ में सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति मा० शम्भु नाथ श्रीवास्तव चैयरमेन संयुक्त राष्ट्र परिसंघ भारत ने पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हैं हुए संगठन के पदाधिकारियों से पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए जनजागरण अभियान चलाये जाने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे ज्यादा जागरूक नागरिक होता है ऐसे में हमारा दायित्व पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए और भी बढ़ जाता है हमे समाज के अन्यान्य संगठन के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान शुरू करना चाहिए ।सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव मा० जय कृष्ण सिन्हा चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल यूपी गवर्नमेंट ने संगठन को समाज के अनुकूल और गतिशील बनाने पर जोर देते हुए संगठन को प्रत्येक जिले में प्रभावी बनाने का संकल्प दिलाया ।सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार ने समाज मे बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए अवैध नशा उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन के लोगों को प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का आग्रह किया ।वरिष्ठ समाजसेवी कुमार सम्भव वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण पर बल देते हुए अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण का आग्रह किया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी सोमेश वर्धन वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार ने पर्यावरण जल संरक्षण व नशा उन्मूलन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से अलग अलग विषयों पर समितियां गठित करने का सुझाव दिया । सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव श्रीवास्तव राजा वरिष्ठ स्थाई अधिवक्ता ने संगठन को देश काल और परिस्थितियों के अनुकूल कार्यक्रम संचालन और जन सामान्य से समन्वय व संवाद बनाने का आग्रह किया और इस हेतु हर सम्भव सहयोग देने की भी बात कही । वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु मौर्य ने नदी , झील , पोखरों के अस्तित्व के संकट पर ध्यान आकर्षित कराते हुए जन संरक्षण हेतु पीपल , पाकड़ , बरगद जैसे पर्यावरण अनुकूल वृक्षारोपण पर बल दिया ।धन्यवाद ज्ञापन सोसायटी के अवध क्षेत्र अध्यक्ष बालकेश्वर पूर्व महामंत्री अवध बार एसोसिएशन ने किया और संगठन को गतिशील बनाने के लिए जनपदीय प्रवास हेतु योजना बनाने की बात तय की । आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कांत , शशांक , गौरव , अमूल कुमार , स्थाई अधिवक्ता जेपी सिंह , समाजसेवी डॉ शीलू पाल , स्थाई अधिवक्ता सोमेश दत्त बाजपेयी , समाजसेवी पर्यावरणविद देवेन्द्र श्रीवास्तव , समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव , समाजसेवी चेतन मल्होत्रा , स्थाई अधिवक्ता चेत नारायण सिंह , स्थाई अधिवक्ता यू०सी सिंह , समाजसेवी छोटे लाल यादव जी , रितेश सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता , समाजसेवी एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे ।समापन अवसर पर आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदया व सीनियर जज माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गरिमामयी उपस्थिति में पर्यावरण जल संरक्षण विषयक पर कार्यशाला आयोजित करने समूहिक निर्णय लिया गया ।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
सलोन नगर में स्थित सर्वोदय विद्या पीठ इंटर कॉलेज में बड़ी...
रायबरेली : रायबरेली के सलोन क्षेत्र में स्थित सर्वोदय विद्या पीठ इंटर कॉलेज में एनसीसी का 76 वां दिवस मनाया गया इस...