अपने सभी दुखों को दूर करने के लिए करें महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों का दान

0
60

धर्म डेस्क / ज्योति त्रिवेदी : महाशिवरात्रि का पर्व दिन बहुत ही प्रसन्नता पूर्वक मनाया जाता है यह व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती विवाह हुआ था इस दिन को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह स्वरूप मनाया जाता है आज भी पृथ्वी वासी इस दिन को बहुत ही उल्लास के साथ मनाते हैं इस दिन पृथ्वी वासी फलाहार व्रत भी करते हैं और इस दिन लोग मंदिरों में शिवालियों में दर्शन करके अपने कष्टों और दुखों से निजात पाने के लिए भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से विनती करते हैं इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती के साथ नंदी की पूजा का विशेष योगदान माना गया है। इस दिन भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के साथ-साथ जो कोई नंदी की विधि से पूजा अर्चना करता हैऔर पूजा करके उनके कान में अपनी समस्या कहता है तो उसकी सभी समस्याओं से उसको छुटकारा मिलता है क्योंकि नंदी के कान में की गई प्रार्थना सीधा भगवान भोलेनाथ के पास पहुंचती है इसलिए भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के साथ नंदी की पूजा अवश्य करें ।किन चीजों का करें दान महाशिवरात्रि के दिन ।

महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों का दान अवश्य करें क्योंकि इन चीजों का दान करने से आपके जीवन में सुख शांति और प्रसन्नता हमेशा बनी रहती है हमारे जीवन में दान का बहुत ही बड़ा महत्व होता है और परोपकार के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान होता है । थोड़ा-थोड़ा दान करने का हमें करोडो गुना फल मिलता है इसलिए हमें अपने जीवन में दान या गुप्त दान अवश्य करना चाहिए। महाशिवरात्रि के दिन करें इन चीजों का दान। गाय, महाशिवरात्रि के दिन आप गाय को रोटी और हरा चारा अवश्य खिलाना चाहिए गाय को हम माता मानते हैं गाय की सेवा भक्ति दान से हमारे सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं ।दूध से बनी खीर । ,

इस दिन दूध से बनी खीर या फिर मिठाई का दान अवश्य करें खीर और मिठाई दान करने से हमारे घर में सुख और सौभाग्य बना रहता है । तिल का दान अगर आप शिवलिंग परतिल चढ़ाते हैं या फिर तिल के बने लड्डू दान अवश्य करें तिल दान करने से हमारे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है , ।वस्त्र का दान करें ,इस दिन किसी गरीब को वस्त्र का दान अवश्य करना चाहिए पोस्टकरने से हमारे सभी प्रकार के अपराधों से छुटकारा मिलता है औषधि का दान करें अगर इस दिन किसी भी पीड़ित व्यक्ति या किसी जीव जंतु का इलाज करते हैं या फिर दवाई का दान करते हैं तो ऐसा करना आपको रोगों से बचाता है और आपकी किया निरोग रहती है और आपका सुख सम्मान बना रहता है मान सम्मान बना रहता है

LEAVE A REPLY