डीएम ने 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारम्भ

0
89

01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा विशेष अभियान की तिथियों में मतदेय स्थलों पर जाकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करायें: हर्षिता माथुर


रायबरेली : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सत्य नित्रानन्द डिग्री कॉलेज में 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अभियान की तिथियों में मतदेय स्थलों पर जाकर मतदाता सूची में नाम अपना नाम शामिल कराने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे सुव्यवस्थित सूची बन सके और युवाओं को अपने मताधिकार का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान की तिथियों में प्रत्येक मतदेय स्थल पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 मतदाता सूची के साथ दावे/आपत्ति प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहेंगे।इसी दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के के तहत नये बनने वाले मतदाताओं को फॉर्म-6 वितरित कर मतदाता सूची में अपना शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा अभियान के अन्तर्गत पेंटिंग/रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त परीक्षण की गतिविधियों के संबंध में समय सारणी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को किया जायेगा तथा 29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) से 28 नवम्बर 2024 (बृहस्पतिवार) तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की अवधि निर्धारित की गई है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान की तिथियां 09 नवम्बर 2024 (शनिवार), 10 नवम्बर 2024 (रविवार), 23 नवम्बर 2024 (शनिवार) एवं 24 नवम्बर 2024 (रविवार) को निर्धारित हैं। 24 दिसम्बर 2024 (मंगलवार) तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा तथा 6 जनवरी 2025 (सोमवार) को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पांडेय द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीम सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी, डीआईओएस संजीव कुमार सिंह, कॉलेज के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार बाजपेयी, कॉलेज की प्राचार्या डॉ संतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY