रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रोहनिया में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास भवन के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियंता आर0ई0एस0 प्रभात नरायण तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना 4.17 करोड़ की है, जिसको पूर्ण करने की समय सीमा दिसम्बर 2025 निर्धारित है। वर्तमान में 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है इसमें एकेडमिक ब्लॉक में 04 क्लास रूम, 03 लैब एवं 01 स्टाफ रूम, 02 अन्य रूम तथा हास्टल ब्लॉक में जी प्लस वन बिल्डिंग प्रस्तावित है, जिसमें 26 कमरे, 04 टॉयलेट ब्लॉक, 01 डायनिंग हॉल शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये इसके साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुए समयबद्ध कार्य को पूर्ण करायें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शीवेंद्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
