संजय कुमार-संत कबीर नगर 11 अप्रैल 2022(सू0वि0)। उप क्रीड़ाअधिकारी दिलीप कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी लखनऊ, के अधीन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर, मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई (इटावा) है। इन कॉलेजों में 11 खेल यथा-क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, हाकी, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो एवं बैडमिंटन खेलों के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रदान किए जाने के लिए जनपद बस्ती में मण्डलीय चयन ट्रायल दिनांक 11 मई 2022 को वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका वर्ग) क्रिकेट, फुटबॉल, (बालक/बालिका वर्ग) एवं तैराकी (केवल बालिका वर्ग) तथा दिनांक 12 मई 2022 को एथलेटिक्स (केवल बालक वर्ग), हाकी जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका वर्ग) एवं तैराकी (केवल बालक वर्ग) खेलों में होगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु निर्धारित आर्हताओं के अन्तर्गत अभ्यर्थी उ0प्र0 का होने के साथ कक्षा-6 में प्रवेश हेतु उसकी आयु दिनांक 01 अप्रैल 2022 को 09 से 12 वर्ष के मध्य अर्थात 01 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2013 के बाद जन्म न हो। सत्र 2021-22 में कक्षा में अध्ययनरत/उतीर्ण हो। यदि कोई अभ्यर्थी सत्र 2020-21 में कक्षा उत्तीर्ण कर चुका है एवं सत्र 2021-22 कें कही शिक्षा प्राप्त नही कर रहा है तो उसके अभिभावक द्वारा इसकी सूचना रू0 10 के शपथ पत्र पर उपलब्ध कराकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने हेतु पूर्ण रूप से भरकर कक्षा-05 में अध्ययनरत प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक से प्रमाणित कराना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश उपरोक्त प्रमाण पत्र का प्रारूप प्रमाणित कराना सम्भव न हो तो अध्ययनरत विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। जैविक आयु प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत जिसका प्रारूप www.sportscollegelko.in पर उपलब्ध है एवं जिला खेल कार्यालय मा0 श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर से भी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय मा0 श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर में सम्पर्क कर सकते है।