रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुंशीगंज में सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता देखी। सेतु निगम विभाग की उप परियोजना प्रबंधक पूजा श्रीवास्तव को निर्देश दिया की कार्य में प्रगति लाई जाए। साथ ही निर्माण कार्य में जो भी व्यावहारिक समस्याएं आ रही हैं उसका शीघ्र निस्तारण कराया जाए। भूमि अधिग्रहण का कार्य आपसी सहमति से जल्द से जल्द पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान यातायात बाधित न हो इसका ध्यान रखा जाए। भारी वाहनों के लिए अलग से डायवर्सन ज़ोन बनाया जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। ट्रैफिक पुलिस भी हर समय यहां मुस्तैद रहे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जिन लोगों ने भी मार्ग के आसपास अतिक्रमण कर रखा है उन्हें शीघ्र हटाया जाए। जिससे कि कार्य में तेजी आ सके। इस ओवर ब्रिज के बन जाने से मुंशीगंज स्थित एम्स जाने का मार्ग सरल हो जाएगा।