रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस चौकी चांदपुर में यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन टाइप 2 के 10 आवासीय भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता संजीव कुमार को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा किया जाए। कार्य में लापरवाही बरतने पर जवाबदेही तय की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, तहसीलदार महाराजगंज, अवर अभियंता विनय वर्मा मौजूद रहे।
वहीं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दापुर, महाराज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 निर्माण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य निर्धारित समय अवधि में करा लिया जाएगा।