वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों का लिया हाल-चाल, उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
अमेठी : जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज नववर्ष के अवसर पर विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत बाहापुर गो आश्रय स्थल तथा गौरीगंज स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। गो आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी में चारा, भूसा, पशु आहार की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा शीतलहर के दृष्टिगत गौशाला में तिरपाल, काऊ कोट, गौशाला में बिछावन हेतु पराली आदि की स्थिति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी गौशाला का नियमित निरीक्षण करते रहें तथा गौशाला में गोवंशों के नियमित स्वास्थ्य उपचार, उनके खाने-पीने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने गौरीगंज स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों का हाल-चाल जाना, नव वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्ध जनों को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा उन्हें फल व मिठाई वितरित किया। इस दौरान वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के स्वास्थ्य, खाने-पीने, रहने सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी ।
