जिला स्तरीय जूनियर भारोत्तोलन बालक वर्ग प्रतियोगिता अम्बेडकर स्टेडियम में की गयी आयोजित।

0
74

अमेठी : जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद में आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर भारोत्तोलन बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा इस दौरान मुख्य अतिथि जिला ओलम्पिक संघ सचिव अमेठी सन्दीप कुमार सिंह द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि भारोत्तोलन बालक वर्ग प्रतियोगिता के प्रत्येक इवेन्ट (भार वर्ग) क्रमशः 49 कि0ग्रा0 में शिवा, अभिषेक, आनन सिंह, 55 कि0ग्रा0 में इस्माइल रजा खॉ, राम आशीष यादव, प्रज्ञांस, 61 कि0ग्रा0 में चन्दन यादव, राज विक्रम सिंह, नैतिक, 67 कि0ग्रा0 में जुनैद, आयुष, प्रतीक, 73 कि0ग्रा0 में आर्यन, अजहान, प्रिंस, 81 कि0ग्रा0 में युवराज, रणधीर, रोहित विश्वकर्मा, 89 कि0ग्रा0 में उत्तम जायसवाल, गोविन्द बघेल, नितेश यादव, 96 कि0ग्रा0 में मो0 कामरान, मनीष कुमार, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, 102 कि0ग्रा0 में वैभव सिंह, रितिक भार्गव, आदित्य तथा +102 कि0ग्रा0 में आकाश कुमार, उपेन्द्र व अजीतराज निषाद ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त आयोजित प्रतियोगिता में उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, मो0 मोसर्रफ खॉ, जीवन रक्षक राम आसरे, मो0 आरिफ, मो0 नदीम, मोना सिन्हा, प्रशिक्षक अमेठी सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY