जनपद स्तरीय 06 दिवसीय भेड़, बकरी व सूकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

0
31


रायबरेली :नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय 06 दिवसीय भेड़, बकरी व सूकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर रायबरेली में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार तथा उप कृषि निदेशक विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्व-वित्त पोषित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा० अनिल कुमार द्वारा नेशनल लाइव स्टॉक मिशन द्वारा संचालित भेड़, बकरी व सूकर पालन की योजनाओं के निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में बिन्दुवार प्रकाश डालते हुये ऑनलाइन आवेदन से लेकर सेन्ट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा अनुमोदन तथा सिडबी द्वारा सब्सिडी की धनराशि हस्तानान्तरित की प्रक्रिया को विस्तार से प्रशिक्षाणार्थियों को समझाया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों/पशुपालकों के दृष्टिगत उ०प्र० सरकार की संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा एफ०टी०ओ० के माध्यम से नेशनल लाइव स्टॉक मिशन अन्तर्गत भेड़, बकरी एवं सूकर पालन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में कार्य करने हेतु पशुपालकों को प्रेरित कर आत्मा योजनान्तर्गत 100 प्रतिशत किसान सब्सिडी में औषधि प्रदर्शन अपनाकर लाभ प्रदान किये जाने हेतु जानकारी दी गयी।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० शैलेन्द्र सिंह द्वारा पशुपालन की उन्नति तकनीकियों पर प्रकाश डालते हुये भेड़, बकरी व सूकर पालन से जीविकोपार्जन किये जाने पर जोर दिया गया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा० संजय कुमार सिंह द्वारा भेड़, बकरी एवं सूकर पालन प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुये उसकी उपयोगिता की चर्चा की गयी। नोडल अधिकारी डा० पी०एस० निरंजन पशु चिकित्साधिकारी अटौरा बुजुर्ग द्वारा 06 दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा, टेक्निकल सेशन, प्रशिक्षण उपरान्त प्रश्नोत्तरी कार्यकम, परियोजना स्थापित करने हेतु आवश्यक अभिलेख एवं जानकारी प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को दी गयी।
योजनाधिकारी/उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (पशुधन एवं विकास) डा० अनुपम कुमार चौधरी द्वारा जोखिम प्रबन्धन एवं पशुधन बीमा योजना एवं डा० शोभारानी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (चिकित्सा स्वास्थ्य) द्वारा नेशनल लाइव स्टॉक मिशन अन्तर्गत अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

LEAVE A REPLY