जिला जज ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ए0डी0आर0 सेंटर में किया ध्वजारोहण

0
173


रायबरेली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ए0डी0आर0 सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के द्वारा फहराया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि भारत अपनी आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम भारतीयों के लिए कई मायने में खास है। जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना द्वारा कहा गया कि स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत लोगों के दिलों में ऊर्जा और एकता का जोश भरने के लिए हर घर तिरंगा अभियान भी चल रहा है। इस अवसर पर अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कहा गया कि आजादी के समय मिली स्वतंत्रता का सदुपयोग करना हमारी जिम्मेदारी है। हम सबको स्वछंदता से अधिक स्वतंत्रता के अर्थ को समझना चाहिए। इस अवसर पर पवन कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमोद कंठ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, प्रभाष त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय राजकुमार सिंह चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल, जय सिंह यादव डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल योगेश चन्द्र, विपिन कुमार, श्रवण कुमार मध्यस्थ अधिवक्ता, प्रीति पांडेय व सुधा रानी सदस्या स्थाई लोक अदालत, समस्त पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्थायी लोक अदालत के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY