भक्तों ने किया भगवान की कथा का रसपान

0
114

हरदोई
सदर बाजार स्थित महाराज सिंह पार्क में सुंदरकांड समिति द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव में दिल्ली से पधारे हुए परम श्रद्धेय कथा व्यास राम जी भाई ने श्रीमद् भागवत की कथा सुनाते हुए कहा बाल गोविंद भगवान धर्म की स्थापना संतों को सुख भक्ति दुष्टों का उद्धार गौ माता ब्राह्मणों को पुनः ज्ञान का उपदेश देने के लिए प्रत्येक युग में अवतार धारण करते हैं कौशल्या दशरथ कश्यप आदिति  ही देवकी और वसुदेव के रूप में पृथ्वी पर अवतार लेकर के आए गोविंद भगवान उनके आंगन में  बाल लीलाओं को दिखाकर आनंद देते हैं  कथा व्यास रामजी ने कहा परमात्मा का अवतार की खुशियां सभी संसार के भक्तों ने धूमधाम के साथ में मनाई ,समिति के सदस्यों ने बाल गोविंद भगवान की झांकी बड़ी मनमोहक रही।

LEAVE A REPLY