जनपद अमेठी के सिंहपुर ब्लॉक में भागवत कथा में भाव विभोर हो झूमे श्रद्धालु

0
72

अमेठी : जनपद के विकासखंड सिंहपुर के खेखरुवा गांव स्थित बाबा घिसियावन दास की तपोस्थली गंगापुर कुटी पर आयोजित सप्त दिवसीय विराट श्रीमद् भागवत कथा में रायबरेली से पधारे कथावाचक आचार्य वेद प्रकाश दीक्षित ने मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाई । भगवान के जन्म के साथ ही पूरा पंडाल हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा । गोकुल में कान्हा के जन्म की खुशियां मनाई जाने लगी, बृजवासी नंद बाबा और माता यशोदा को बधाई देने लोग पहुंचने लगे। पुत्र के जन्म का समाचार सुन नंद बाबा ने गायों का दान किया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर दिखे इस दौरान कथा पंडाल में महिलाओं व बच्चों सहित भारी भीड़ देखने को मिली।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY