रायबरेली: संस्कार शालीनता और विनम्रता भाजपा की धरोहर शालिनी कनौजिया रायबरेली सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए चुनावी मैदान में हूं ।
जनसेवा हमारी धरोहर है संस्कार सालीनता एवं विनम्रता के बल पर हम लोगों ने अपनी जगह बनाई है आज शीर्ष नेतृत्व ने जिस तरह मुझ जैसे कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर विश्वास व्यक्त किया है उसी तरह दिन-रात जनसेवा करके स्वच्छ एवं सुन्दर विकसित आदर्श नगर पालिका के संकल्प के साथ जनमानस का विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगी, उपरोक्त उद्गार हैं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के जिन्होंने तिलिया कोट, अहिया रायपुर, हनुमन्तपुरम्, प्रगति पुरम्, मुन्शीगंज, जनसंपर्क दौरान व्यक्त किए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पूंजी है।
हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के लोगों के बेहतर सुविधाएं देने का कार्य किया है, चुनावी समर में लोग तरह.तरह के हथकंडे अपना रहे हैं जिसे मतदाता अच्छी तरह से समझ रहा है शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए लोगों का जन समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है जन विश्वास पर कभी आंच नहीं आने दूंगी।
जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी में पूरे जनपद में शिक्षित एवं योग्य प्रत्याशी दिए हैं आज जनपद की समस्त सीटों में कार्यकर्ताओ ने प्रत्याशी के साथ जन सम्पर्क करके मतदाताओं के बल पर कमल खिल रहा है आम जनमानस का आशीर्वाद हमारे समस्त प्रत्याशियों को मिल रहा है।
इस अवसर पर अभिषेक वर्मा अखिलेश तिवारी कृष्णा चौधरी दीपमाला तिवारी सुधा अवस्थी विवेक शुक्ला अरविंद श्रीवास्तव प्रमोद श्रीवास्तव सचिन त्रिवेदी विजय सोनकर रामाधार निर्मल श्रीवास्तव नंदिनी श्रीवास्तव विश्व प्रकाश पाठक माधुरी सोनकर, प्रेम सोनकर अर्चना दीक्षित, अनुभव मिश्रा, पिन्टू श्रीवास्तव, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।