सभासदों ने रिटायर बाबू के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री से की शिकायत

0
139


रायबरेली : आदर्श नगर पंचायत परसदेपुर में सेवा निवृत्त रिटायर बाबू हरिश्चंद्र के कार्यालय कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर सभासदों ने कड़ा विरोध जताया है। नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर रिटायर बाबू के कार्यालय में कामकाज को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है।
सभासद प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में गृह कर निर्धारण रजिस्टर समेत अन्य गोपनीय दस्तावेज रखे जाते हैं, जो अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ होने पर गरीब जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।संदीप मोदनवाल कंचन जायसवाल ज्ञानमती तारादेवी जगदीश प्रसाद कमल ने बताया कार्यालय की जिम्मेदारी किसी बाहरी व्यक्ति को सौंपना न केवल अनुचित है, बल्कि खतरनाक भी।सभासदों ने मांग की है कि रिटायर बाबू को कार्यालय के कार्यों से तत्काल रोका जाए और कार्यालय की जिम्मेदारी किसी सरकारी बाबू को सौंपी जाए। इस संबंध में सभी सभासदों ने उच्चाधिकारियों और अधिशासी अधिकारी को भी पत्र भेजा है।
सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे को सीधे उनके समक्ष उठाएंगे। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में पारदर्शिता और जनता के हितों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना आवश्यक है।
अधिशाषी अधिकारी निमिषा भारद्वाज ने बताया कि हरिश्चंद्र बाबू को विधिक सलाहकार के रूप में सोमवार को बुलाया जाता है। स्थाई बाबू राम प्रकाश शुक्ला है नगर पंचायत का पूरा कार्य वही देखते हैं

LEAVE A REPLY