लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने लखनऊ समेत उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर एससीआर बनाने का फैसला किया है। इसी क्रम में एनसीआर की तर्ज पर यूपी में बनाए जा एससीआर के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत 27,860 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र अधिग्रहित किया जाएगा। राज्य राजधानी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, यूपी पहला राज्य होगा जहां इस तरह का कदम उठाया जा रहा है और उस पर अमल भी हो रहा है।उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र में लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली और बाराबंकी को शामिल किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एससीआर के लिए लखनऊ की 2528 वर्ग किलोमीटर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। यह सबसे कम क्षेत्रफल है। सबसे ज्यादा क्षेत्रफल हरदोई का है। हरदोई जिले की 5986 वर्ग किलोमीटर, सीतापुर की 5743 वर्ग किलोमीटर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसी तरह उन्नाव जिले की 4558 वर्ग किलोमीटर, रायबरेली की 4609 वर्ग किलोमीटर और बाराबंकी की 4402 वर्ग किलोमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस तरह सभी जिलों की मिलाकर कुल 27,860 क्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र एससीआर के दायरे में शामिल किया जाएगा।एनसीआर की तर्ज पर ही एससीआर में लखनऊ और उसके आसपास के जिलों का विकास लखनऊ के तहत ही किया जाएगा। कुल मिलाकर नोएडा-गाजियाबाद की तरह ही लखनऊ और उसके आसपास के जिलों की भी तस्वीर बदल जाएगी। इन इलाकों में विकास योजनाओं को तेज गति दी जा सकेगी।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
जनपद अमेठी के मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम...
अमेठी : जनपद में आज युवा कल्याण विभाग, नेहरु युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मनीषी...