आदमखोर भेड़िए से पीड़ित परिवारजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात

0
129

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच का दौरा करते हुए। भेड़िए के हमलों से प्रभावित क्षेत्र महसी तहसील का हवाई निरीक्षण किया। हमले में मारे गए मासूमों के परिजनों से भी मुलाकात की। आपको बता दें की आज मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर महसी तहसील के गांव सिसईया चूड़ामणि में बने हेलीपैड पर उतरा। और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने जिले के अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठककर बहराइच जिले के विकास कार्यों पर चर्चा किया। इसके उपरांत भेड़िए से पीड़ित परिवारों के विषय में आलाकमान अधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्तृत रूप में जानकारी लिया जिसमें जिले के आलाकमान अधिकारियों ने बताया कि बहराइच में दो महीने में भेड़िए के हमलों में 10 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग ने अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ लिया है, जबकि एक लंगड़ा भेड़िया अभी भी पकड़ से दूर है। जिस पर मुख्यमंत्री ने आलाकमान अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द लंगड़े भेड़िए को पकड़कर महसी तहसील के लोगों को सुरक्षित किया जाए। जिससे आम जनजीवन भय मुक्त हो सके।

आदमखोर भेड़िए से पीड़ित परिवार, 28 वर्षीय गुड़िया, जो महसी के सिंघिया नसीरपुर की निवासी है, और 50 वर्षीय मुकीमा, जो महसी के नसरपुर की निवासी है,50 वर्षीय पुष्पा देवी इत्यादि पीड़ित परिवार से ग्राम सिसैय्या चूड़ामणि में विधायक सुरेश्वर सिंह के घर पर पीड़ितों से भेंट मुलाकात कर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। इस मौके पर बहराइच जिले के सांसद आनंद गोंड, वन मंत्री अरुण, सक्सेना वन राज्य मंत्री केपी मालिक और जिले के अन्य विधायक एवं जिले के आलाकमान आधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY